शुक्रवार, 22 जनवरी 2010

राहुल की राह


पिछले दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर आए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने छात्रों से मुलाकात के दौरान वो बातें कह दी जिससे राजनीति के जानकारों के साथ ही उनकी खुद की पार्टी के नेता भी हक्केबक्के रह गए। दरअसल राहुल बाबा ने जबलपुर विश्वविद्यालय में छात्रों से बातचीत के दौरान जो साफगोई और साहस दिखाया वैसी हिम्मत दिखाना आज की सियासत में बहुत कठीन काम है , अब आप सोच रहे होंगे की राहुल ने ऐसा क्या कह दिया..आम लोगों के लिए राजनीति ज्वाइन करना कितना आसान है जैसे सवाल पर इस युवा राजनेता का कहना था कि, इसमें कोई शक नहीं की आज आम इंसान के लिए राजनीति में कदम रखना बहद कठीन है उन्होंने राजनीति में सहजता से प्रवेश पाने के लिए कुछ खासियतों का होना जरूरी बताया इसमें धन बल ,पारिवारिक पृष्ठभूमि को प्रमुखता से उठाया साथ ही इसमें जोड़ दिया की वो खुद आज सियासत में इस लिए हैं क्योंकि उनका परिवार बरसों से यही कर रहा है, साथ ही उन्होंने कांग्रेस समेत सभी प्रमुख पार्टियों के आंतरिक लोकतंत्र पर सवालिया निशान लगाया, वैसे देश में बढ़चढ़ कर बोलने वाले और तरह तरह के वादे करने वाले नेताओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन राहुल बाबा ने जिस बेबाकी से देश सियासत में चल रहे गड्डमड्ड की बखिया उधेड़ी है वो काबिले तारिफ है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क्यों पढ़ें

" यहां मिलेंगे दुनिया के सभी रंग .... यह एक ऐसा कैनवास है जिसमें रंगभर सकते हैं... और खुद सराबोर हो सकते हैं "