सोमवार, 4 जनवरी 2010

कल्पना का तानाबाना


महान निर्माता निर्देशक जेम्स कैमरुन ने एक बार फिर कल्पना का जबर्दस्त तानाबाना बुना है। उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म अवतार ने विश्वभर के फिल्म प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। फिल्म देखकर थियेटर से निकलने वाला इंसान ऐसा महसूस करता है मानों वो किसी और लोक से निकल कर आ रहा हो। कैमरुन की ये फिल्म दूसरे ग्रह (पंडोरा)पर मानव द्वारा कब्जा करना और वहां के निवासी नेविक को उनकी जमीन से बेदखल करने की नाकामयाब कोशिश है। वैसे महंगी फिल्म बनाने के लिए जाने जाने वाले कैमरुन ने इस बार अवतार के रुप में दुनिया की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बनाई है तकरीबन 237मिलीयन डॉलर के खर्च से बनी इस फिल्म के एक एक शॉट पर काफी खर्च किया गया है, 1994 में पहली बार कैमरुन ने इस साइंस फिक्सन की पटकथा पर काम करना शुरू किया था। भले ही फिल्म दूसरे ग्रह की कहानी हो लेकिन इसकी कहानी पृथ्वी के कई हिस्सों में पहले भी लिखी जा चुकी है , कि किस तकर धरती के गर्भ में छुपे खजाने के लिए आफ्रिका से लेकर बस्तर तक के आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल करने की कोशिश की गई कहीं ना कहीं ये दर्द भी इस फिल्म में उभरता है, वैसे इस फिल्म को देखने वाले दुनियाभर के दर्शकों में अमरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह शामिल हैं , जिन्हें ये फिल्म बहुत पसंद आई , संवेदनशील कहानी के साथ ही हाई क्लास एक्शन पसंद करने वालों को ये फिल्म जरूर देखना चाहिए

1 टिप्पणी:

क्यों पढ़ें

" यहां मिलेंगे दुनिया के सभी रंग .... यह एक ऐसा कैनवास है जिसमें रंगभर सकते हैं... और खुद सराबोर हो सकते हैं "